how to talk to anyone 5 killer tips - communication skills in personality development tips

how to talk to anyone 5 killer tips  - communication skills and personality development tips
अकसर जब हम communication की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में आता है बोलना तो हम  जानते हैं लेकिन अपनी बात को असरदार कैसे बनाया जाए जिससे लोगो  हमसे बात करने में मजा आए और हमारा इंप्रेशन स्ट्रॉन्ग हो आज कुछ टिप्स देने जा रहा हूं जिनका ध्यान आपको किसी से बात करते वक्त रखना है हो सकता है  कुछ चीजें आप पहले से कर रहे हो कुछ चीजें आपके लिए नई हो उन्हे भी अपनी आदत का हिस्सा बना लो फिर देखते हैं कि आप की communication कितनी स्ट्रॉन्ग होगी आपकी पोजिशन आपके स्टेटस आपके रिलेशन में स्ट्रॉन्ग इंप्रेशन आएगा let's start simple tips



how to talk to anyone 5 killer tips  - communication skills and personality development tips
Click the link - parsonalit.blogspot.com

1 - Interesting vs being interested

मानलो आप अपने किसी फ्रैंड से मिले उसने कहा कि कल मै उस  माल में गया था अच्छा मै भी परसो वहीं गया था और मैंने नई टीशर्ट भी ली और आपका दोस्त अपनी बात बताना सुरु कर देते है वो आपको इंट्रेस्टिंग नहीं लगेगा क्युकी उसको अपनी बात बात बताने  पड़ी है वो आप में इंटरेस्टेड नहीं है और वही दोस्त आपको ऐसे बोलता बता वहा क्या किया माल में तो आपको ऐसे बंदे से बात करना हमेशा इंट्रेस्टिंग लगेगा क्योंकि वो आपकी बात में इंटरेस्टेड है जब भी कोई आपकी बात में इंटरेस्टेड नहीं होता है तो आपको वह अच्छा नहीं लगता है जब आप लोगो की बात में इंटरेस्टेड होगे तो आपके ज्यादा करीब आयेगे शो अगर आप खुद को इंटरेस्टिंग बनना चाहते हो तो दूसरो में इंटरेस्टेड रहो


2 - Body language

आप किसी से बात कर रहे हो तो आपकी जुबान के साथ आपकी बॉडी लैंग्वेज उससे बात करती हैं अगर वर्ड सही है बॉडी लैंग्वेज सही नहीं है तो आपकी बात का असर नहीं रहता है आपमें कॉन्फिडेंस की कमी नजर आती है किसी  बात करते वक्त तीन चीजों का ध्यान हमेशा रखना चाहिए 1- किसी। से बात करते वक्त चेहरे पर हल्की मुस्कान रखनी चाहिए 2- आपका posture ढीला ढाला नहीं  होना चाहिए आपके सोल्डर पीछे की ओर सर ऊंचा इससे आपकी बात का इंपैक्ट ज्यादा होता है 3- दूसरो से बात करते वक्त आपको आई कॉन्टैक्ट maintain रखना चाहिए 

3 - empathy

मनलो आपके दोस्त ने आपको बोला पिछले हफ्ते मेरा 10000 का नुकसान नुकसान हो गया अपने उसे कहा बुरा लगा इस कहते हैं सिंपैथी इस बात को दुबारा देखते आपके दोस्त ने आपको बोला मेरा 10000 का नुकसान नुकसान हो गया आप खुद को उसकी जगह रख के देखो अब आप जो जवाब देंगे उसे कहते हैं Empathy ,Empathy का मतलब दूसरे की जगह खुद को रखना feeling ko महसूस करना

4 - Tone of voice

आपकी आवाज में थोड़ा उतार चढ़ाव आता है तो सामने वाले का ध्यान खींचा चला आता है लेकिन अगर आप एक ही आवाज में बोलते जाओगे तो उसका ध्यान बटक जाए गा आपकी बातो को ज्यादा देर तक सब नहीं पाएगा आप टोन ऑफ वॉइस की प्रैक्टिस भी कर सकते हो यही एक तरीका है जिससे वर्ड expression में  कन्वर्ट हो जाती है

5 - Argument or Discussion

एक अच्छा communicator Argument के जगह डिस्कशन पसंद करता है Argument मतलब बहस discussion means बातचीत दोस्तो बहस करने से तो कई नहीं जीतता लेकिन बातचीत करने  आपके रिलेशन आपकी खुसिया जीत जाती है आपकी बातचीत बहस में। नबदले इसका सिम्पल तरीका है patience

how to talk to anyone 5 killer tips  - communication skills and personality development tips
Click the link - parsonalit.blogspot.com


No comments

Powered by Blogger.