India vs Pakistan T20 World Cup: विराट कोहली के कायल हुए कप्तान रोहित शर्मा, पाकिस्तान को हराकर कही दिल जीतने वाली बात

 

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की जमकर तारीफ की...



India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने फैन्स को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया.

मैच के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने 53 बॉल पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा है. इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. कप्तान रोहित शर्मा भी विराट की इस पारी के कायल हो गए हैं.

कोहली-पंड्या की पार्टनरशिप ने गेम बदला

पाकिस्तान को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में ऐसी पारी खेलना आसान नहीं होता है. इसके लिए कोहली को सलाम है. रोहित ने माना कि मैच में कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच 78 बॉल पर हुई 113 रनों की पार्टनरशिप ही गेम चेंजर रही. इसके बदौलत ही टीम ने मैच जीता.

रोहित ने किया कोहली को सलाम

रोहित ने कहा, 'हम जानते थे कि यह रन चेज हमारे लिए आसान नहीं रहेगा. उन दोनों (कोहली-पंड्या) ने शानदार काम किया. दोनों अनुभवी हैं. शांति से खेलते हुए गेम को आखिर तक ले जाना बहुत जरूरी था. यह हमारे आत्मविश्वास के लिए अच्छा है. हम मैच को जीतने की स्थिति में नहीं थे. जिस तरह से हमने यह मैच जीता है, यह हमारे लिए ज्यादा सुखद है.

उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आज देश के लिए बेस्ट पारी खेली है. रोहित ने कहा, 'कोहली ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, इसके लिए उसे सलाम है. भारतीय टीम के लिए खेली यह उसकी बेस्ट पारी है. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा, यह देखना अद्भुत है. हम जहां भी जाएं, उनका सपोर्ट बेहद जरूरी



No comments

Powered by Blogger.