6 personality development tips in Hindi

6personality development tips in Hindi

Personality development tips

आप कभी एक ऐसे इंसान से मिले हैं जिसके बारे में आपको सबकुछ अच्छा लगता है जिसकी तरह आप बनना चाहते है अगर आप उसकी तरह बनना चाहते है 
तो आपको कुछ आसान बातो  को अपनाना होगा क्योंकि स्कुल में यह सब नहीं सिखाया जाता है
1 -

साइकोलॉजी फिलोसॉफी के बारे में पढ़ना सुरु करिए

यदि आप अपनी पर्सनालिटी डेवलप करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए  कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं आपको पता होना चाहिए  लोगो  कौनसी बाते मोटिवेट करती है यह सब सीखने के लिए आपको साइकोलॉजी पढ़ना चाहिए और फिलोसॉफी पढ़ने से आपको अपना पर्पज पता चलता है 

2- आपको इंग्लिश सीखनी चाहिए

अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप बहुत सारे ज्ञान  मिस कर देते है क्योंकि सभी बुक हिंदी में नहीं होती है दूसरी भाषा सीखने से इंटेलिजेंस लेवल भी बढ़ता है

3- आपको पब्लिक स्पीकिंग सीखनी चाहिए

एक अच्छी पर्सनालिटी का कोई मतलब नहीं है अगर आप उसको प्रेजेंट नहीं करते हो आपको पता होना चाहिए कि लोगो के सामने कैसे खड़े हो कैसे बात करनी चाहिए आपको जिस लैंग्वेज में स्पीच देनी है उसमे कंफर्टेबल होना चाहिए यह सब आप कुछ आसान तरीकों से कर सकते है जैसे आप स्टूडेंट है तो क्लास में खड़े होकर सवाल पूछ सकत है अगर आप मीटिंग में है तो खड़े होकर सवाल पूछ सकते है सुरु में यह थोड़ा embarrasing होता है बाद में आसान हो जाता है

4- आपको करंट रहना चाहिए

आपको पता होना चाहिए कि दुनिया में क्या चल रहा है 
आपको न्यूज पेपर पढ़ना चाहिए न्यूज पेपर पढ़कर खुद का ओपिनियन बनना चाहिए इससे आपकी personality develop होगी 

5- आपको कुछ नया सीखने चाहिए

आपको हमेशा नई नई चीजें सीखते रहना चाहिए अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप अपनी पर्सनालिटी डेवलप
में ग्रो होने  खुद को रोक रहे है

6- शो ऑफ बिल्कुल नहीं करना चाहिए

अगर आप अपनी पर्सनालिटी डेवलप कर रहे है तो आप को शो ऑफ बिल्कुल भी नहीं करना है इससे आपको लोग इग्नोर करने लगेगे


6 पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स इन हिन्दी




No comments

Powered by Blogger.