5 personality development tips in Hindi

5 personality development tips in Hindi


Personality development tips
कुछ लोग ऐसे होते है जो जल्द दूसरों से घुल मिल नहीं पाते लोग उन्हे पसंद नहीं करते क्योंकि वह छोटी छोटी गलती कर देते है उनका आत्मिश्वास कम होता है
अगर आप कुछ छोटी छोटी बातें अपने जीवन में उतारते हैं तो आप लोगो के मन में खास जगह बना सकते हैं
एक बात हमेशा याद रखना कीम त इंसान की नहीं उसके गुणों की होती है

ये 5 personality development tips apki life ko change Kar sakti hai


1- AP दूसरों की बात को सुनना समझना सुरु करे

लोग यही गलती करते हैं कि वह अपने बारे में ही लोगो को बताते रहते  कोई किसी  कि नहीं सुनना चाहता सब अपनी अपनी बताना चाहते हैं यह लोग कभी प्रभाव शाली नहीं बन सकते  लेकिन जब आप दूसरो कि बाते सुनेगे तो उसे लगेगा कि आप उसे समझते हो अगली  बार जब भी कोई बात होगी ती आपसे ही बताएगा 

2- आप दूसरो कि प्रशंसा करिए

प्रशंसा का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है  कि आप लोगो की झुटी तारीफ करे उनकी चापलूसी करे आपको यह बिल्कुल भी नहीं करना है आपको दूसरे व्यक्ति में जो अच्छा लगता है उसे बता ए

3- आप लोगो से हसमुक फेस के साथ मिले

किसी व्यक्ति से मिलते समय आपके चेहरे पर हल्की मुस्कान जरूर होनी चाहिए इससे पॉसटिव एनर्जी फैलती है और वों कंफरटेबल हो जाता है नेगेटिव एनर्जी ख़तम होती है

4-   लोगो से बात करते वक्त डर और सराम नहीं होना चाहिए 

लोगो से बात करते वक्त डर और झिझक निकाल दे कॉन्फिडेंट रहे कभी दूसरो को खुद से मि लाकर अपने आपको काम ना समझे आप यूनिक है भगवान ने आप जैसा दूसरा नही बनाया है

5-  लोगो को देना सीखे

आप लोगो को देना सीखे लेना नहीं आप जब दूसरो से कुछ लेते है तो आप छोटे नजर आते है चाहे वह टाइम हो पैसा हो कुछ भी हो

No comments

Powered by Blogger.